आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा: ट्रक से टक्कर के बाद डबल डेकर बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
आनंद विहार दिल्ली से बहराइच सवारी लेकर जा रही डबल बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर लगते ही बस में आग लग गई। आग की लपटें देख सवारियों के पसीने छूट गए। इस दौरान बस सवार यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। भगदड़ के दौरान छह लोग मामूल रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक बस आनंद विहार दिल्ली से सवारियां लेकर बहराइच जा रही थी। बस में कुल 60 से 65 सवारियां मौजूद थीं। बस रात 2:00 बजे के करीब थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की किलोमीटर 20 पर पहुंच। यहां डबल डेकर बस हाईवे पर खड़े ट्रक से जा टकराई। धमाके की आवाज सुनकर यात्री जाग गए। वे लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही बस को आग की लपटों ने घेर लिया। आग की लपटों से खुदकर बचाते हुए बड़ी मुश्किल से सवारियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। बस से निकलने के दौरान भगदड़ मची रही, जिसमें मामूली रूप से 6 सवारियां घायल हो गईं। जानकारी मिलते ही मौके पर यूपीड़ा की टीम के साथ फतेहाबाद पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम पहुंच गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया। बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। वहीं चालक और परिचालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 09:00 IST
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा: ट्रक से टक्कर के बाद डबल डेकर बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान #CityStates #Agra #UttarPradesh #LucknowExpresswayAccident #BusFire #Passenger #UpNews #बसमेंलगीआग #लखनऊएक्सप्रेसवेहादसा #बसमेंआग #यात्री #SubahSamachar