Noida News: नाली के पानी को लेकर हुआ विवाद, दिवाली में ताऊ-भतीजे की गोली मारकर हत्या
फोटो- थार और स्विफ्ट से आए हमलावर, पीड़ित परिवार को लाठी-डंडों से पीटने के बाद आठ राउंड फायरिंग की- विवाद सुलझाने के लिए बैठी पंचायत में चली गोली, एक हत्यारे पर गैंगस्टर की हो चुकी है कार्रवाई, अन्य के भी आपराधिक इतिहास- घटना से नाराज मृतकों के परिजनों ने डेढ़ घंटे तक शव को रखकर सड़क जाम कर किया प्रदर्शन- हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित, गांव में सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनातमाई सिटी रिपोर्टर ग्रेटर नोएडा/दादरी। जारचा कोतवाली क्षेत्र के सैंथली गांव में सोमवार को दिवाली के दिन मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। नाली से पानी निकालने को लेकर हुए विवाद सुलझाने के लिए बैठी पंचायत के दौरान ताऊ-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं हमले में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अशोक अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं घटना से नाराज मृतकों के परिजनों ने पुलिस चौकी के सामने जीटी रोड पर शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार पुलिस की टीमें गठित की गई है। सैंथली गांव में धारा सिंह एवं अजय पाल सिंह का परिवार रहता था। धारा सिंह गृह मंत्रालय से सेवानिवृत हुए थे जबकि अजयपाल सिंह सीआईएसएफ से सेवानिवृत हुए थे। दोनों भाई परिवार सहित दादरी आकर रहने लगे थे। दीपावली से पूर्व दोनों भाई घर की साफ सफाई करने के लिए गांव गए थे। जिस रास्ते से होकर उनके घर के लिए रास्ता जाता है। वहां पड़ोसी प्रिंस भाटी द्वारा सीसी रोड को ऊंचा कर दिया गया है। इस कारण प्रिंस भाटी के घर का पानी रास्ते में जमा रहता है। इससे धारा सिंह और अजय पाल सिंह भाटी से परेशानी होने लगी। 19 अक्तूबर (रविवार) को धारा सिंह व अजय पाल घर पर थे। शाम करीब 4 बजे घर से नाली के पानी को निकालने को लेकर प्रिंस भाटी से विवाद हो गया। विवाद को लेकर उनके घर पर प्रिंस व उसका बड़ा भाई आए और गाली गलौज करने लगे। जब अजय पाल ने विरोध किया तो प्रिंस भाटी ने अजय पाल को थप्पड़ मार दिया। वहां मौजूद आसपास के लोगों ने मामला बढ़ते देख शांत करा दिया। इसके बाद प्रिंस भाटी अजय पाल व उनके भाई को अगले दिन का सूरज नहीं देख पाने की धमकी देकर चला गया। थार व स्विफ्ट कार से आए बदमाशों ने की ताबड़तोड़फायरिंग : 20 अक्तूबर (सोमवार) को दिवाली के दिन सुबह 9 बजे अजय पाल और उनके भाई अपनी कार में सवार होकर पूर्वजों की मंदिर पर पूजा के लिए जाने के तैयार खड़े हुए थे। तभी गली में आकर प्रिंस भाटी ने गाली गलौज शुरू कर दी। गांव में ही शुरू हुई पंचायत में लोगों ने दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास किया। मगर प्रिंस भाटी ने अपने मामा के यहां से कुछ लड़कों को फोन करके बुला लिया। इसके बाद थार व स्विफ्ट कार में सवार साथी भी पहुंच गए। अजय पाल और उसके परिवार के लोग विरोध करने के लिए जैसे ही बाहर आए। उन पर आरोपियों ने पहले लाठी-डंडों से हमला कर दिया। फिर अजय पाल भाटी और उनके परिवारवालों पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से अजय पाल घायल होकर जमीन पर ही गिर गए। बीच बचाव को आए उनके भतीजे दीपांशु भाटी (21) को गोली लग गई। गोली लगते वह जमीन पर गिर गया। आरोपियों ने बीच बचाव के लिए आए दो पड़ोसी सतपाल के पैर और राजीव की पैर जांघ में भी गोली मारी। घायलों को अशोक अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां पर अजय पाल व दीपांशु को मृत घोषित कर दिया। मार्च में सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत हुए अजयपाल : अजय पाल सीआईएसएफ से इसी साल मार्च में सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत हुए थे। वह सीआईएसएफ में दारोगा थे। मृतक दिपांशु भाटी स्नातक का छात्र था। वहीं घायलों का अशोक अस्पताल में उपचार चल रहा है। दोनों की हालत स्थिर है। वहीं घटना से गुस्साए मृतकों के परिजनों ने दोनों शवों को जीटी रोड पर पुलिस चौकी के सामने रखकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्र, डीसीपी साद मियां खान, एसीपी अजीत कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए। कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाने का प्रयास किया गया। करीब डेढ़ घंटे जाम लगाने के बाद बमुश्किल मामला शांत कराया गया। घटना की रिपोर्ट मृतक अजय पाल के भाई धारा सिंह ने दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में आरोपी प्रिंस भाटी, बोबी, बोबी का बड़ा भाई जितेंद्र, मनोज नागर एवं अन्य साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया है। आरोपी मनोज नागर के खिलाफ दर्ज हैं गैंगस्टर का मुकदमा : पुलिस के अनुसार प्रिंस भाटी, बॉबी तोंगड और मनोज नागर का अपराधिक इतिहास मिला है। ग्रामीणों के अनुसार प्रिंस पर हत्या के प्रयास का भी मामला दर्ज है। जिसके चलते उसको जेल जाना पड़ा था। वहीं बॉबी तोंगड़ पर भी जेल जा चुका है। वहीं मनोज नागर ईकोटेक-3 कोतवाली का गैंगस्टर है। वह हत्या के मामले में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज मिले हैं। अवैध तमंचे और पिस्टल से की गई फायरिंगः पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने अवैध तमंचे और पिस्टल से फायरिंग की है। पुलिस की ओर से घटना की जांच के लिए सीसीटीवी के अलावा सर्विलांस की मदद ली जा रही है। लेकिन घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। उनका मोबाइल भी बंद है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी खेती काम करते हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए चार टीमें गठित की गई हैं। सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। -शाद मियां खान, डीसीपी ग्रेटर नोएडा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 18:56 IST
Noida News: नाली के पानी को लेकर हुआ विवाद, दिवाली में ताऊ-भतीजे की गोली मारकर हत्या #DoubleMurder #SubahSamachar
