Prayagraj : फाफामऊ पुल के बंद होने पर संशय बरकरार, बढ़ सकती है तिथि

लखनऊ से प्रयागराज आने के लिए गंगा नदी पर बने फाफामऊ चंद्रशेखर आजाद पुल के बंद होने पर संशय बरकरार है। मरम्मत कार्य के लिए नौ सितम्बर से 15 दिनों के लिए पुल पर यातायात पूर्णतया बंद किया जाना था। लेकिन त्योहारी सीजन व बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा को देखते हुए अब इस तिथि के आगे बढ़ाने की संभावना अधिक है। ऐसे में पुल कब से कब तक बंद होना है, इस पर जिला प्रशासन की तरफ से एक से दो दिन में निर्णय लिया जा सकता है। बता दें कि फाफामऊ पुल पर सात एक्सपेंशन ज्वाइंट को ठीक किया जाना है। यह कार्य हर तीन से चार वर्षों में एक बार होता है। पुल पर यातायात बंद करने के लिए लोक निर्माण विभाग की तरफ से प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा गया था। जिसके बाद पुल को नौ सितम्बर से 15 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन पितृपक्ष, नवरात्र, दशहरा व दीपावली के पर्व को देखते हुए फिलहाल पुल के बंद होने पर सहमति नहीं बन पा रही है। इसके अलावा बच्चोंं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। इस कारण पुल को अभी बंद न करने की बात कही जा रही है। इससे पहले इस पुल की मरम्मत का काम 2022 में हुआ था। ऐसे में तीन साल के अंदर पुन: पुल की मरम्मत होनी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : फाफामऊ पुल के बंद होने पर संशय बरकरार, बढ़ सकती है तिथि #CityStates #Prayagraj #PhaphamauBridgePrayagraj #PhaphamauNews #PrayagrajNews #SubahSamachar