Bihar: दहेज विवाद ने ली जान, महिला को बचाने पहुंचे रिश्तेदार की मौत, 10 नामजद आरोपियों में से एक गिरफ्तार
पूर्णिया जिले में दहेज की मांग को लेकर चले विवाद ने एक और परिवार को उजाड़ दिया। दहेज उत्पीड़न से पीड़ित महिला को बचाने की कीमत उसके रिश्तेदार को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। शुक्रवार को हुए हमले में गंभीर रूप से घायल 34 वर्षीय अलीउल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शव गांव पहुंचते ही पिपरा फारूक टोला में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव की सरिफुन खातून की शादी करीब दस वर्ष पूर्व मो. जहांगीर आलम से हुई थी। जहांगीर आलम और उसके पिता मो. हनीफ सरिफुन पर लगातार मायके से 2 लाख रुपये नकद लाने का दबाव बना रहे थे। मांग पूरी नहीं होने पर उसे मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था और जान से मारने की धमकी दी जाती थी। शुक्रवार की रात, अत्याचार से तंग आकर सरिफुन किसी तरह अपनी जान बचाकर मायके पहुंचीं। इसके बाद रात करीब 10 बजे मो. हनीफ, जहांगीर आलम और उनके परिवार के कुल 10 नामजद एवं 12 अज्ञात सदस्य हथियारों से लैस होकर सरिफुन के मायके पर पहुंच गए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए दोबारा 2 लाख रुपये की मांग रखी और मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव में आईं फिरोजा खातून पर मो. हनीफ ने ईंट से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पढे़ं:घर में अकेले थे दोनों…शाम पंखे से झूलते मिले नाबालिग प्रेमी-युगल; पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी इसी दौरान सरिफुन को बचाने पहुंचे अलीउल और सितादुर पर आरोपियों ने लाठी-डंडों और ईंटों से हमला कर दिया। दोनों के सिर पर कई गंभीर चोटें आईं। घायलों को तुरंत पूर्णिया जीएमसीएच ले जाया गया, जहां अलीउल की हालत नाजुक होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल रेफर किया गया। चार दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद अलीउल की मौत हो गई। मामले में मुफस्सिल थाना प्रभारी सुदिन राम ने बताया कि अलीउल की मौत के बाद मामला अब हत्या की धारा में बदल गया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी अब्दुल मजीद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 15:49 IST
Bihar: दहेज विवाद ने ली जान, महिला को बचाने पहुंचे रिश्तेदार की मौत, 10 नामजद आरोपियों में से एक गिरफ्तार #CityStates #Purnea #Bihar #BiharNews #SubahSamachar
