UP: शादी के चार महीने में टूट गए दुल्हन के सारे अरमान, पति ने इसलिए घर से निकला दी वो...वजह कर देगी हैरान

आगरा के बरहन क्षेत्र की एक युवती की शादी चार माह पूर्व धोलपुर में हुईं थी। दहेज़ की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया था। पीड़िता ने पति, सास-ससुर सहित बारह लोगों क़े खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। थाना बरहन में शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़िता प्रिया निवासी जमुनीपुर ने बताया है कि उसकी शादी अप्रैल माह में धोलपुर क़े रहने बाले विजय पुत्र बनवारी लाल के साथ हुई थी। शादी में करीब बीस लाख की नकदी और आभूषण सहित घरेलू सामान दिया था। कुछ समय बाद ससुरालीजन दहेज में कार की मांग करने लगे। पीड़िता के परिजन ने इसमें असमर्थता जताई। दोनों परिवार में सामंजस्य बनाए रखने के लिए कई बार पंचायत भी हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। आरोप है कि पांच मई को पति विजय, ससुर बनवारी, सास मुन्नी देवी, जेठ बंटी, देवर राहुल, ननद सीमा ने एकराय होकर प्रिया क़े साथ जमकर मारपीट की तथा घर से निकाल दिया। 9 मई को घटना की जानकारी पुलिस को देने क़े बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया तथा मामला परिवार परामर्श केन्द्र में नही सुलझने के बाद दहेज उत्पीडल का केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी गुरविंद्र सिंह ने बताया है कि पीड़िता की तहरीर क़े आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 11:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: शादी के चार महीने में टूट गए दुल्हन के सारे अरमान, पति ने इसलिए घर से निकला दी वो...वजह कर देगी हैरान #CityStates #Agra #AgraCrimeNews #DowryCaseFir #दहेजउत्पीड़नकेस #पत्नीघरसेनिकाली #धौलपुरशादीविवाद #बरहनथानारिपोर्ट #पति-ससुरालपरमुकदमा #SubahSamachar