Noida News: टूर्नामेंट में डीपीएस और भारती पब्लिक ने मारी बाजी

फोटो----नोएडा। सेक्टर-50 स्थित रामाज्ञा स्कूल की ओर से आयोजित रामाज्ञा एथीना इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित किया गया। अंडर 12 के सेमीफाइनल-1 में रामाज्ञा ने मयूर स्कूल को हराया। सेमीफाइनल-2 में डीपीएस, नोएडा ने फादर एग्नेल को मात दी। फाइनल मुकाबले में डीपीएस ने रामाज्ञा को हराया। अंडर 14 के सेमीफाइनल-1 में मयूर ने विश्व भारती को शिकस्त दी। सेमीफाइनल-2 में भारती पब्लिक (दिल्ली) ने फादर एग्नेल को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में भारती पब्लिक, दिल्ली ने मयूर को 25-12 से हराया। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 20:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: टूर्नामेंट में डीपीएस और भारती पब्लिक ने मारी बाजी #DPSAndBhartiPublicWonTheTournament. #SubahSamachar