Faridabad News: सीबीएसई क्लस्टर में डीपीएस स्कूल बना चैंपियन
एथलेटिक्स के विभिन्न खेलों में हासिल किए सबसे ज्यादा पदकफरीदाबाद। पानीपत के ककोडा स्थित डीआर इंटरनेशनल स्कूल में खेली जा रही सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण पदक समेत कुल 14 पदक अपने नाम किए। इनमें अंडर 19 ट्रिपल जंप में मान सिंह बढ़ाना ने सबसे ज्यादा 4 पदक अपने नाम किए। इनमें दो व्यक्तिगत प्रतियोगिता में शामिल हैं।अंडर 19 में मान सिंह बढ़ाना ने ट्रिपल जंप, लंबी कूद और 4 जोड़ीदारों कि रिले रेस प्रतियोगिता में स्वर्ण पर कब्जा जमाया। डिस्कस थ्रो में देव ने रजत पदक जीता वहीं हरिओम और सागर सैनी ने 400 और 800 मीटर प्रतियोगिता में रजत अपने नाम किया। 100 मीटर दौड़ में कुनाल ने कांस्य जीता। अंडर 17 में ऋिषित चौहान ने 100 मीटर दौड़ में व्यक्तिगत रजत पदक के साथ रिले रेस टीम प्रतियोगिता में भी 2 रजत पदक अपने नाम किए। अंडर 14 में विहान खन्ना के नाम 2 स्वर्ण पदक रहे। मान सिंह बढ़ाना और विहान खन्ना को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से नवाजा गया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:07 IST
Faridabad News: सीबीएसई क्लस्टर में डीपीएस स्कूल बना चैंपियन #DPSSchoolBecameChampionInCBSECluster #SubahSamachar