Una News: डॉ. अजय शर्मा ने दौलतपुर कॉलेज में प्राचार्य का कार्यभार संभाला
संवाद न्यूज एजेंसीदौलतपुर चौक (ऊना)। राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय दौलतपुर चौक में शुक्रवार को डॉ. अजय कुमार शर्मा ने महाविद्यालय के प्राचार्य का कार्यभार विधिवत रूप से ग्रहण किया। इससे पहले वह राजकीय काॅलेज चिंतपूर्णी में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इस अवसर पर कॉलेज की पीटीए प्रधान रेणुका शारदा, जीसी चिंतपूर्णी से एसोसिएट प्रो. रितु जसवाल (चिंतपूर्णी कॉलेज), डॉ. ज्योति, डॉ. विनोद कुमार, सुपरिटेंडेंट रविंदर वर्मा, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष नीलम शर्मा, स्थानीय कॉलेज से डॉ लीना शर्मा, डॉ. मनोज कहोल, डॉ. सतिंद्र शर्मा, डॉ. सुनील रयात, डॉ. रमन चौधरी, डॉ. निधि शर्मा उपस्थित रहे। इससे पहले कॉलेज स्टाफ ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यभार संभालने के उपरांत प्राचार्य डॉ. अजय शर्मा ने महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं, प्रयोगशालाओं एवं पुस्तकालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज को दिशा प्रदान करने वाला सर्वाधिक सशक्त माध्यम है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ अनुशासन एवं नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 19, 2025, 17:08 IST
Una News: डॉ. अजय शर्मा ने दौलतपुर कॉलेज में प्राचार्य का कार्यभार संभाला #Dr.AjaySharmaTookOverAsPrincipalOfDaulatpurCollege #SubahSamachar