Jaunpur News : मछलीशहर के भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिंह बने, कार्यकर्ताओं में उत्साह

लंबे समय से प्रतीक्षारत जिलाध्यक्षो की सूची रविवार को भाजपा संगठन ने जारी की। अपराह्न तीन बजे जौनपुर के मछलीशहर में संगठन ने पहले से महामंत्री रहे डॉ अजय सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें जिलाध्यक्ष घोषित किया। सीहीपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर घोषणा होते ही डॉ अजय को बधाई देने वालों का ताँता लग गया। डॉ अजय पिछले दो कार्यकाल से मछलीशहर संगठन में महामंत्री थे। डॉ अजय मूल रूप सेजलालपुर के कुकुड़ीपुर गांव के निवासी हैं। वह शहर स्थित टी डी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग से बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर रिटायर हुए हैं। संगठन में पहले से पढ़ासीन होने के कारण उन्हें आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट का लाभ मिला है। रविवार को सीहीपुर स्थित कार्यालय पर उनके नाम की घोषणा होते ही बधाई देने वालों की भीड़ लग गई। सभी ने उन्हें माला पहना कर व बुके देकर उनका स्वागत किया। डॉ अजय ने कहा कि संगठन द्वारा उनके प्रति जो भरोसा जताया गया है, उसके लिए वे सभी वरिष्ठ जनों का आभार प्रकट करते हैं। इस मौके पर इस मौके पर मुख्य अतिथि राबट्सगंज के विधायक भुसेश चौबे, पूर्व विधायक हरेंद्र सिंह, पूर्व विधयक दिनेश चौधरी, एम एल सी बृजेश सिंह प्रिंशु आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 16, 2025, 15:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaunpur News : मछलीशहर के भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिंह बने, कार्यकर्ताओं में उत्साह #CityStates #Jaunpur #Varanasi #JaunpurUpdate #JaunpurNews #JaunpurCrime #JaunpurAdministration #JaunpurPolice #DmJaunpur #SpJaunpur #SubahSamachar