Kangra News: नागरिक अस्पताल कांगड़ा में डॉ. अरुण सोनी ने संभाला बाल रोग विशेषज्ञ का कार्यभार
कांगड़ा। नागरिक अस्पताल कांगड़ा में लंबे समय से खाली चल रहे बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर मंगलवार को डॉ. अरुण सोनी ने कार्यभार संभाल लिया है। वह नवजात शिशुओं और बच्चों की देखभाल के साथ-साथ आपातकालीन सेवाओं पर विशेष ध्यान देंगे। डॉ. सोनी मूल रूप से बिलासपुर जिले के झंडूता क्षेत्र के निवासी हैं। उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई आईजीएमसी शिमला से पूरी की है तथा डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में तीन वर्ष तक सेवाएं प्रदान की हैं। सोमवार को उन्हें टांडा से रिलीव किया गया, जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने नागरिक अस्पताल कांगड़ा में अपनी नई जिम्मेदारी संभाली।कार्यभार संभालने के उपरांत डॉ. सोनी ने बताया कि सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है इसलिए अभिभावक बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं और छोटे बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकालें। उन्होंने कहा कि इस मौसम में बच्चों को प्रायः छाती जाम, नाक बंद और ठंड लगने जैसी शिकायतें होती हैं। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि छोटे बच्चों को बाहर की चीजें खाने से बचाएं। पहले दिन डॉ. सोनी ने लगभग 12 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिनमें से अधिकतर को छाती जाम की समस्या थी। इनमें से दो बच्चों को नेब्युलाइजेशन के लिए भेजा गया।एसएमओ कांगड़ा डॉ. अल्पना कास्यथा ने कहा कि अब लोगों को बच्चों के इलाज के लिए बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। नागरिक अस्पताल कांगड़ा में ही अब बेहतर बाल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 18:34 IST
Kangra News: नागरिक अस्पताल कांगड़ा में डॉ. अरुण सोनी ने संभाला बाल रोग विशेषज्ञ का कार्यभार #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
