Ayodhya News: डॉ. आशीष अध्यक्ष व डॉ. निशांत बने आईएमए के सचिव
अयोध्या। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का वार्षिक चुनाव सोमवार देर रात शहर के सिविल लाइन स्थित एक होटल में हुआ। इस दौरान आर्थो सर्जन डॉ. आशीष श्रीवास्तव निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। जबकि, फिजिशियन डॉ. निशांत सक्सेना को सचिव चुना गया।आईएमए के वर्ष 2026-27 के लिए चुनाव की अधिसूचना 24 नवंबर को जारी की गई थी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर तय। उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि दो दिसंबर निर्धारित थी। विज्ञापित दोनों पदों के लिए तय समय में डॉ. आशीष व डॉ. निशांत ने नामांकन किया था। इस अवधि कोई नामांकन न होने पर दोनों पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया था।सोमवार की शाम मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरबी वार्ष्णेय, निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार और डॉ. रजनीश वर्मा ने चुनाव प्रक्रिया शुरू कराई। कोई अन्य नामांकन न होने के कारण दोनों पदाधिकारियों के निर्विरोध चयन की घोषणा की गई। इस मौके पर पूर्व सीएमओ डॉ. नानक सरन, डॉ. मधुकर, डॉ. अशोक श्रीवास्तव, डॉ. हरिओम श्रीवास्तव, डॉ. अरविंद मिश्रा, डॉ. आरएस पांडेय, डॉ. ओमकार गंगवार, डॉ. अलका रानी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 20:18 IST
Ayodhya News: डॉ. आशीष अध्यक्ष व डॉ. निशांत बने आईएमए के सचिव #Dr.AshishBecameThePresidentAndDr.NishantBecameTheSecretaryOfIMA #SubahSamachar
