डॉ. अतुल कृष्ण को मिला महाकवि गोपाल दास नीरज सम्मान
मेरठ। सुभारती विश्वविद्यालय समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण को महाकवि गोपाल दास नीरज सम्मान से विभूषित किया गया है। महाकवि गोपालदास नीरज फाउंडेशन के महासचिव व गोपाल दास नीरज के पुत्र मृगांक प्रभाकर और फाउंडेशन के जनसंपर्क सचिव एवं उत्तराखंड सरकार के भाषा संस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष शायर प्रो. अफजल मंगलोरी ने डॉ. अतुल कृष्ण को सम्मानित किया। फाउंडेशन की ओर से कहा गया कि डॉ. अतुल ने शिक्षा, समाज, संस्कृति और चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है, वहीं साहित्य सेवा के लिए अमूल्य समय प्रदान किया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 20:03 IST
डॉ. अतुल कृष्ण को मिला महाकवि गोपाल दास नीरज सम्मान #Dr.AtulKrishnaReceivedMahakaviGopalDasNeerajAward #SubahSamachar