Ayodhya News: डॉ. बिजेंद्र सिंह बने अवध विश्वविद्यालय के कुलपति

अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह को डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या का कुलपति बनाया गया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ओर से जारी आदेश के अनुसार इनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। उन्होंने सोमवार को अधिकारियों की मौजूदगी में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।डॉ. बिजेंद्र सिंह ने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि परीक्षा को नियमित और 15 दिन में पूरा कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके तहत पहले सेमेस्टर की परीक्षा ऑब्जेक्टिव सवालों पर ओएमआर आधारित करेंगे। दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा विस्तृत उत्तर आधारित होगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में कक्षाएं नियमित करना भी उनकी प्राथमिकता होगी। इसकी मॉनीटरिंग के लिए कक्षाओं में सीसीटीवी भी लगवाई जाएगी। ज्यादा से ज्यादा शोध को बढ़ावा दिया जाएगा। शिक्षकों को बाहर से शोध प्रोजेक्ट लाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से शिक्षकों की शाम को क्लास आयोजित की जाएगी। बता दें कि वह अभी आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति हैं। उनके अवध विश्वविद्यालय के कुलपति बन जाने के बाद कृषि विवि का प्रभार किसके पास होगा, इसे लेकर अभी स्थिति अस्पष्ट है। डॉ. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि इस बारे में मंगलवार को निर्देश जारी होगा। इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, उप कुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, पूर्णेंद्र शुक्ल, प्रो. एस एस मिश्र, प्रो. दान पति तिवारी, जनमेजय शरण त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में शिक्षा के कर्मचारी स्वागत समारोह में उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 21:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: डॉ. बिजेंद्र सिंह बने अवध विश्वविद्यालय के कुलपति #Dr.BijendraSinghBecameTheViceChancellorOfAvadhUniversity #SubahSamachar