Solan News: डॉ. कुलदीप सिंह बने एथलेटिक एसोसिएशन के जिला प्रधान

नालागढ़(सोलन)। सोलन जिला एथलेटिक एसोसिएशन ने बुधवार को एक आम सभा का आयोजन किया। इसमें हिमाचल प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेश कंवर ने पीठासीन अधिकारी के रूप में और संजीव कुमार कबड्डी कोच ने डीवाईएसएस की ओर से मुख्य आब्जर्वर के तौर पर शिरकत की। इसमें डॉ. कुलदीप सिंह को एसोसिएशन का प्रधान, प्रो. सतविंदर सिंह को वरिष्ठ उप-प्रधान, सुमित सिंह को सचिव, सपना बिष्ट को संयुक्त सचिव, संजीव कुमार को कोषाध्यक्ष, प्रो. रंजोध सिंह, सरोज नेगी को सदस्य और दाता राम को मनोनीत सदस्यों के रूप में एसोसिएशन में जगह दी गई। इसके उपरांत नवगठित कार्यकारिणी ने सात प्रस्ताव पास किए। इसमें मुख्यतौर पर अपने स्तर पर कोष जुटाना, ग्रामीण स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों को मुफ्त कोचिंग देकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना शामिल है। आम सभा में जिला सोलन के कई सरकारी और निजी स्कूलों के शारीरिक शिक्षा के अध्यापकों के अलावा अन्य संस्थाओं के लोगों ने भाग लिया। पीठासीन अधिकारी सुरेश कंवर ने एसोसिएशन को चलाने और अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए पर्याप्त राशि जुटाने के लिए मेहनत करने और निस्वार्थ भाव से काम करने की सलाह दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: डॉ. कुलदीप सिंह बने एथलेटिक एसोसिएशन के जिला प्रधान #NalagarhNewsSolanNewsDr.KuldeepAthleticAssociation #SubahSamachar