Shimla News: आईजीएमसी शिमला के एमएस बने डॉ. राहुल राव, सरकार ने जारी की अधिसूचना

आईजीएमसी शिमला में वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक पद पर डॉ. राहुल राव की तैनाती की गई है। हिमाचल प्रदेश के विशेष सचिव (स्वास्थ्य) की ओर से शनिवार को इस बाबत अधिसूचना जारी की गई है। डॉ. राहुल राव गांव गोपालपुर तहसील सरकाघाट, जिला मंडी के रहने वाले हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में उन्होंने सिरमौर के लानाचेना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल ऑफिसर के तौर पर सेवाएं साल 2002 से शुरू की थीं। इस बीच मंडी और चंबा में भी सेवाएं दे चुके हैं। दो सालों तक परिमहल में बतौर प्रोग्राम ऑफिसर सेवाएं दी हैं। आईजीएमसी में 2013 से 2017 तक डिप्टी एमएस रहे। साल 2018 में आईजीएमसी में अलग से अस्पताल प्रशासन विभाग बना। हिमाचल में यह विभाग पहली दफा शुरू हुआ। डॉ. राहुल रॉव ने यहां पर बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर अपनी सेवाएं दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 22:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla News: आईजीएमसी शिमला के एमएस बने डॉ. राहुल राव, सरकार ने जारी की अधिसूचना #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #IgmcShimla #IgmcShimlaMs #IgmcShimlaNewMs #Dr.RahulRao #SubahSamachar