Kurukshetra News: जल संरक्षण की अलग जगा रहे डॉ. राज कुमार को मिलेगी डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी की उपाधि
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आज मंगलवार को डॉ राजकुमार को डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी की उपाधि से नवाजा जाएगा। इसको लेकर खुशी की लहर है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा उन्हें उक्त उपाधि प्रदान की जाएगी । डॉ. राज कुमार जल संरक्षण के क्षेत्र में पिछले कई सालों से सक्रिय कार्य कर रहे हैं। हरियाणा के लोगों को जागरूक करने के लिए मीडिया के माध्यम से एक अलग तरह का अभियान चला रहे हैं। उन्होंने जल संरक्षण अभियानों का हरियाणा के किसानों पर पड़ने वाले प्रभावों को स्टडी करने के लिए पीएचडी करके रिसर्च रिपोर्ट प्रस्तुत की है।फिलहाल डॉ. राज कुमार सांसद नवीन जिंदल की कम्युनिकेशन, डेवलपमेंट, इनोवेशन, रिसर्च, सोशल कैंपेन और सोशल वेलफेयर पॉलिसी मेकिंग टीम के एक अहम सदस्य के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. राज कुमार स्वतंत्र रूप से सामाजिक एवं शैक्षणिक विषयों पर फिल्म निर्माण लेखन और निर्देशन के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। कई रिसर्च पेपरों और एक पेटेंट को अपने नाम कर चुके हैं । अभी जल संरक्षण, पर्यावरण और मेरीगोल्ड पर दो पेटेंट का भी रिसर्च कार्य चल रहा है ताकि जल संकट से जूझते हरियाणा के लिए ठंडी हवा का झोंका लाया जा सके। डॉ. राज कुमार ने हरियाणा का जल बचाने के लिए सेवन स्टेप वाटर लिटरेसी कम्युनिकेशन मॉडल बनाया है। इस मॉडल के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा। इस वाटर मॉडल के माध्यम से हरियाणा के गांवों को शत प्रतिशत जल साक्षर करने की योजना डॉ. राज कुमार द्वारा बनाई गई है। इस वाटर लिटरेसी कम्युनिकेशन मॉडल की प्रभावकारिता जानने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आदि बद्री से कैथल तक पावन सरस्वती नदी के तट पर बसे सात गांवों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। अब तक जल संरक्षण विषय पर 100 फिल्में बना चुके हैं और 101वीं हरियाणवी फिल्म एक था पाणी पर कार्य चल रहा है। इस फिल्म के पोस्टर का, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा अनावरण किया जा चुका है। सन 2015 में डॉ. राज कुमार अपनी 51 फिल्में माननीय राज्यपाल हरियाणा को सौंप चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 02:50 IST
Kurukshetra News: जल संरक्षण की अलग जगा रहे डॉ. राज कुमार को मिलेगी डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी की उपाधि #Dr.RajKumar #WhoIsRaisingAwarenessForWaterConservation #WillGetTheTitleOfDoctorOfPhilosophy. #SubahSamachar