केजीएमयू केस: यौन शोषण...धर्मांतरण और नेपाल से जुड़े तार, 48 घंटे में डॉ. रमीज की काली दुनिया का होगा पर्दाफाश
राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू की महिला रेजीडेंट के यौन शोषण और धर्मांतरण के प्रयास के आरोपी डॉ. रमीज मलिक को 48 घंटे की पुलिसरिमांड पर लिया गया है। कोर्ट ने आरोपी की रिमांड मंजूर कर दी है। आरोपी से पुलिस टीम गोपनीय स्थान पर पूछताछ कर रही है। पुलिस रमीज से उसका मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद करने के प्रयास में है। आरोपी गिरफ्तारी से पहले कहां-कहां गया, इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि एसटीएफ भी रमीज से पूछताछ करेगी। रमीज के दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी डॉ. परवेज और धर्मांतरण गिरोह चलाने वाले छांगुर से कनेक्शन की जानकारी भी ली जाएगी। मोबाइल बरामद करने के बाद पुलिस डाटा रिकवर करेगी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने लैपटॉप और मोबाइल फोन से काफी डाटा हटा दिया था। आरोपी के लैपटॉप में धर्मांतरण से जुड़ी अहम जानकारियां हैं। आरोपी ने गिरोह से जुड़े लोगों की लिस्ट बना रखी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 08:50 IST
केजीएमयू केस: यौन शोषण...धर्मांतरण और नेपाल से जुड़े तार, 48 घंटे में डॉ. रमीज की काली दुनिया का होगा पर्दाफाश #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WomanResidentDoctor #AccusedDrRameezMalik #SubahSamachar
