Meerut News: डाॅ. रोहिणी त्यागी वुमन अचीवर अवार्ड से सम्मानित

माछरा। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में दो दिवसीय फिजियोथेरेपी नेशनल कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें फिजियोथेरेपिस्ट डाॅक्टर्स ने हिस्सा लिया। वरिष्ठ डाॅक्टर्स ने अलग- अलग विषयों के अलावा आर्थो और न्यूरो की समस्याओं पर विचार रखे। सम्मान समारोह में माछरा निवासी फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ. रोहिणी त्यागी को वुमन अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। डाॅ. रोहिणी त्यागी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस कान्फ्रेंस के होने पर पूरी आयोजन टीम को बधाई दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 20:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: डाॅ. रोहिणी त्यागी वुमन अचीवर अवार्ड से सम्मानित #Dr.RohiniTyagiHonoredWithWomanAchieverAward #SubahSamachar