Jhajjar: हरियाणा के छोरे को जापान में मिली पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप,  विश्वभर के 120 वैज्ञानिकों में आया नाम

माजरा गांव के मास्टर चांद सिंह कादयान के बेटे डॉक्टर सचिन कादयान को जापान सरकार की ओर से प्रायोजित जापान सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ साइंस ने पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप से सम्मानित किया है। इस फेलोशिप के लिए विश्वभर के हजारों युवा वैज्ञानिकों ने अपना भाग्य आजमाया था लेकिन सचिन कादयान ने वैज्ञानिक सोच, लक्ष्य के प्रति समर्पण और सतत प्रयास से इस मुकाम पर शीर्ष स्थान पर रहते हुए सफलता हासिल की है। यह पोस्ट डॉक्टर फेलोशिप जापान सरकार की ओर से 24 माह के लिए दी जाती है। इसमें शोध करते हुए वजीफा, यात्रा भत्ता और अनुसंधान सहायता प्रदान की जाएगी। विश्वभर के 120 वैज्ञानिकों में सचिन अपने शोध हुनर से मानवता की सेवा करेंगे। डॉ. सचिन कादयान टोकियो विश्वविद्यालय में माइक्रोनीडलिंग आधारित ट्रांसडर्मल बायोसेंसिंग और पर्सनलाइज्ड ड्रग डिलीवरी सिस्टम पर अनुसंधान के लिए चयन हुआ है। वर्तमान में अमेरिका के एनसी स्टेट विश्वविद्यालय और उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय में संयुक्त बायो मेडिकल इंजीनियरिंग विभाग में पोस्ट डॉक्टोरल शोधार्थी हैं। उन्होंने अपनी पीएचडी आईआईटी रुड़की और एनआईटी कुरुक्षेत्र के तत्वावधान में प्राप्त की थी। उन्हें आईआईटी रुड़की की ओर से श्रेष्ठ पीएचडी थीसिस सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। 2024 में उन्हें बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभागीय के उपलब्धि पुरस्कार भी मिल चुका है। परिवार को दिया सफलता का श्रेय डॉक्टर सचिन कादयान की सफलता में उनके परिवार, स्कूल, गांव और एनआईटी कुरुक्षेत्र का बड़ा हाथ रहा है। सचिन कादयान के दादा गुलजारी कादयान अपने जमाने के श्रेष्ठ पहलवान और समाजसेवी रहे हैं। डॉक्टर सचिन की माता कमलेश देवी गृहिणी हैं। बहन मोनिका कादयान ऑस्ट्रेलिया में मैनेजर हैं। घर में बधाई देने वालों का लगा तांता पूर्व जिला परिषद मास्टर जय भगवान ने कहा कि यह इस इलाके की स्वर्णिम उपलब्धि है। प्रोफेसर अजय कादयान ने कहा कि डॉक्टर सचिन कादयान बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं। दूबलधन कॉलेज सुधार समिति के प्रधान सुखचंद कादयान, पूर्व सरपंच नरेंद्र कादयान, महंत छतर सिंह, ईश्वर पंडित, बसाऊ कादयान, धर्म सिंह, डॉक्टर दयानंद कादयान, आशीष कादयान और जबर कादयान आदि ने घर पहुंचकर उनके परिवार को बधाई दी है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 20:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhajjar: हरियाणा के छोरे को जापान में मिली पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप,  विश्वभर के 120 वैज्ञानिकों में आया नाम #CityStates #Jhajjar/bahadurgarh #Haryana #Dr.SachinKadyan #PostDoctoralFellowship #SubahSamachar