Kangra News: डाॅ. संजय कुमार बेस्ट टीचर अवार्ड-2025 से सम्मानित
धर्मशाला। शिक्षाविद प्रो. डॉ. संजय कुमार को इंडियन सोसायटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन (आईएसटीई) की ओर से बेस्ट टीचर अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया। डॉ. संजय मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के गांव ढलियारा के रहने वाले हैं और वर्तमान में गुरुग्राम विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग में सेवाएं दे रहे हैं।यह सम्मान उन्हें आईएसटीई फैकल्टी कंवेंशन एंड एजुकेशन इंडस्ट्री लीडर्स समिट-2025 के दौरान प्रदान किया गया, जिसका आयोजन स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बनूर में किया गया। तकनीकी शिक्षा और शोध के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियों के लिए डॉ. संजय कुमार को यह प्रतिष्ठित अवार्ड दिया गया। अवार्ड प्राप्त करने पर डॉ. संजय कुमार ने आईएसटीई और आयोजक संस्थान का आभार व्यक्त किया। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 17:09 IST
Kangra News: डाॅ. संजय कुमार बेस्ट टीचर अवार्ड-2025 से सम्मानित #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar