Chandigarh News: डॉ. सतीश कुमार वर्मा को मिलेगा भूषण ध्यानपुरी स्मृति वार्तक अवार्ड
चंडीगढ़। स्वप्न फाउंडेशन पटियाला की ओर से दिया जाने वाला भूषण ध्यानपुरी वार्तक अवार्ड इस वर्ष (2025) प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. सतीश कुमार वर्मा को दिया जाएगा। इससे पहले यह सम्मान डॉ. अमरीश और परमिंदर सोढ़ी को दिया जा चुका है। चयन समिति में शामिल बलीजीत, डॉ. मनमोहन, जगदीप सिद्धू, डॉ. कुलपिंदर शर्मा, गुल चौहान, डॉ. प्रवीन कुमार, डॉ. योगराज अंगरीश, सुरजीत सुमन, भुपिंदर सिंह मान और संदीप जसवाल की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि डॉ. वर्मा का साहित्य में बहुआयामी योगदान रहा है। उनके वार्तक साहित्य की तीन पुस्तकें साहित्य दी सरगम, सिमरतियां नूं सिमरदियां, अदब ते अदबीयत आदि प्रकाशित हो चुकी हैं।स्वप्न फाउंडेशन के महासचिव जगदीप सिद्धू ने बताया कि डॉ. वर्मा पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में पंजाबी विभाग के प्रमुख, भाषाओं के डीन, संस्कृत विभाग के प्रमुख, विदेशी भाषाओं के प्रमुख, युवा कल्याण विभाग के निदेशक आदि पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। उनकी 95 से अधिक पुस्तकें जिसमें नाटक, आलोचना, अनुवाद, संपादन आदि पर आधारित प्रकाशित हो चुकी हैं। वे 44 पीएचडी शोधार्थियों के पर्यवेक्षक रहे और 100 विद्यार्थियों को एमफिल करवाई।उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में अभिनेता के रूप में भी कार्य किया है। उन्हें भाषा विभाग द्वारा शिरोमणि नाटककार, साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार सहित दर्जनों प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 02:40 IST
Chandigarh News: डॉ. सतीश कुमार वर्मा को मिलेगा भूषण ध्यानपुरी स्मृति वार्तक अवार्ड #Dr.SatishKumarVermaWillReceiveTheBhushanDhyanpuriMemorialTalkAward. #SubahSamachar