Mandi News: डॉ. सुरेंद्र कश्यप को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
मंडी। अटल मेडिकल एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरेंद्र कश्यप को नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजीशियन (एनसीसीपी) इंडिया की ओर से इस वर्ष का प्रो. एमएम सिंह मेमोरियल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 10 दिसंबर 2025 को पटना में आयोजित नैपकॉन के वार्षिक सम्मेलन में मिलेगा।डॉ. कश्यप चार दशकों से अधिक समय तक शिक्षक, चिकित्सक, शोधकर्ता और प्रशासक के रूप में उल्लेखनीय सेवाएं दे चुके हैं। वे 1994 से एनसीसीपी इंडिया के फेलो हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई प्रतिष्ठित फेलोशिप हासिल कर चुके हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में उन्हें इंडियन चेस्ट सोसायटी और 2021 में नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज की ओर से भी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिल चुका है। एनसीसीपी इंडिया का यह पुरस्कार पल्मोनरी मेडिसिन के क्षेत्र में शिक्षा और अनुसंधान के लिए सर्वोच्च सम्मान माना जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 19:17 IST
Mandi News: डॉ. सुरेंद्र कश्यप को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar