Nainital News: डॉ. तितियाल को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार

हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में शनिवार को डाॅ. गोविंद सिंह तितियाल ने प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया। इसके बाद डाॅ. तितियाल ने पूर्व प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी को एसटीएच का चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त कर दिया है। इससे पहले पूर्व प्राचार्य डॉ. जोशी ने जनरल मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर के रूप में पदभार ग्रहण किया।शासन ने डॉ. तितियाल को रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के साथ अग्रिम आदेशों तक हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। कहा कि मेडिकल कॉलेजों की चिकित्सकीय, शैक्षणिक और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर शैक्षणिक वातावरण और उच्च कोटी की चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने को प्राथमिकता बताया। वरिष्ठ चिकित्सकों और फैकल्टी सदस्यों ने उनका स्वागत किया।डॉ. जोशी के आने से एसटीएच में सुचारु हो जाएगी ईको जांचपूर्व प्राचार्य डाॅ. अरुण जोशी ने शनिवार को जनरल मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर और चिकित्सा अधीक्षक के रूप में ज्वाइन कर लिया। डॉ. जोशी के पदभार ग्रहण करने के बाद अब दिल के मरीजों की ईको जांच भी हो सकेगी। प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त होने के बाद 26 दिन से एसटीएच में ईको जांच बंद चल रही थी। संकाय सदस्यों ने उनका स्वागत किया और कहा कि डॉ. जोशी के लंबे चिकित्सकीय अनुभव का लाभ कॉलेज और रोगियों को लाभ मिलेगा। बीते 22 सितंबर को प्रभारी प्राचार्य रहे डॉ. पंकज सिंह ने प्रो. डॉ. साधना अवस्थी को अग्रिम आदेश तक चिकित्सा अधीक्षक बनाया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: डॉ. तितियाल को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार #Dr.TitiyalHasBeenGivenTheAdditionalChargeOfPrincipalOfHaldwaniMedicalCollege. #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar