Chandigarh News: डॉ. वरुण की भरतनाट्यम पुस्तक का विमोचन
चंडीगढ़। सेक्टर-8 सी में डांसिंग डेंटिस्ट के नाम से मशहूर डॉ. वरुण खन्ना ने अपनी किताब भरतनाट्यम का विमोचन किया। मौके पर पद्मभूषण डॉ. सरोजा वैद्यनाथन और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता रमा वैद्यनाथन भी यहां मौजूद थी। डॉ. खन्ना ने अपनी पुस्तक लिखने की प्रेरणा यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि 2022 के मध्य में दिल्ली-एनसीआर स्थित एनजीओ ने उन्हें भरतनाट्यम पर एक पुस्तक लिखने के लिए आमंत्रित किया था। इस एनजीओ का उद्देश्य स्कूलों और संस्थानों में भारतीय शास्त्रीय कलाओं के प्रति जागरूकता फैलाना था। वह हमेशा शास्त्रीय कलाओं का प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों जैसे फोटोग्राफी, शिक्षण, परफॉर्मेंस रिव्यू और सोशल मीडिया के जरिए करते हैं। यह पुस्तक विशेष रूप से युवा छात्रों और कला प्रेमियों को ध्यान में रखकर लिखी गई है, जिससे वे भरतनाट्यम के इतिहास, विकास और संभावनाओं को सरल भाषा में समझ सकें। इस अवसर पर ग्रैमी पुरस्कार विजेता पंडित राकेश चौरसिया और पद्मश्री डॉ. किरण सहगल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:07 IST
Chandigarh News: डॉ. वरुण की भरतनाट्यम पुस्तक का विमोचन #Dr.Varun'sBharatnatyamBookReleased #SubahSamachar