Hamirpur (Himachal) News: खेतों की सिंचाई में इस्तेमाल होगा नाले का पानी
धमरोल पंचायत के विकास और जल संरक्षण के लिए वरदान साबित होगी वाटरशेड परियोजनाधमरोल पंचायत में होगा चैक डैम, क्रेटवाल और कुएं का निर्माणसंवाद न्यूज एजेंसीजाहू (हमीरपुर)। वाटरशेड परियोजना धमरोल पंचायत के विकास, भूमि कटाव रोकने और जल सरंक्षण के लिए वरदान साबित होगी। परियोजना के तहत पंचायत में 23 लाख रुपये की लागत से चार चैक डैम, चार क्रेटवाल और एक परंपरागत कुएं का निर्माण होगा। इन कार्यों के लिए स्वीकृति मिलने से पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्य शुरू कर दिया है। पंचायत के याणवीं नाले में 2 लाख 46 हजार रुपये से चैक डैम का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा जोल नाले में चार लाख 85 हजार रुपये में, नाल्टू नाले में तीन लाख 85 हजार रुपये में पंचायत के सरसोली में तीन लाख 50 हजार रुपये की लागत से चैक डैम बनेगा। इन चैक डैम के निर्माण के लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने स्थानों को चिह्नित कर लिया है।चैक डैमों के निर्माण से नाले में बेकार बहते पानी को रोककर खेतों की सिंचाई के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। इससे करीब 50 से 60 कनाल भूमि का लाभ मिलेगा। वहीं, साथ लगती भूमि में नमी आएगी और उत्पादकता में वृद्धि होगी। इसी तरह चैंथ खड्ड के किनारे भूमि कटाव को रोकने के लिए चार क्रेटवाल का निर्माण कार्य जारी है। इस पर करीब 4 लाख 85 हजार रुपये खर्च होंगे। किसानों की भूमि को बचाने के लिए चैंथ खड्ड के किनारे धमरोल, रोपड़ी, याणवीं और नाल्टू में क्रेटवाल लगाई जा रही है। जल संरक्षण के लिए जोल पक्का भरोह के पास परंपरागत कुएं का पुनर्निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण पर तीन लाख 50 हजार रुपये खर्च होंगे। धमरोल पंचायत उप प्रधान विजय कुमार ने बताया कि वाटरशेड परियोजना ग्रामीण विकास को प्रमुखता देती है। पंचायत में 23 लाख रुपये से कार्य शुरू हो चुके हैं। इससे पंचायत में जल और मृदा संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। चैक डैम के निर्माण से किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 16:57 IST
Hamirpur (Himachal) News: खेतों की सिंचाई में इस्तेमाल होगा नाले का पानी #DrainWaterWillBeUsedForIrrigationOfFields #SubahSamachar
