Bareilly News: पॉश कॉलोनियों में जल निकासी के इंतजाम धड़ाम

बरेली। शहर की पॉश कॉलोनियों में शुमार सनसिटी विस्तार और शिव गार्डन में जल निकासी के इंतजाम नहीं हैं। बार-बार शिकायतों के बावजूद मामला एस्टीमेट से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। बारिश के बाद शुक्रवार को जलभराव होने पर दिक्कत और बढ़ गई। सुभाषनगर पुलिया, हजियापुर, संजयनगर व शहर के अन्य निचले हिस्सों में जलभराव से आवागमन प्रभावित हुआ।शुक्रवार को सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। जलभराव होने से सुभाषनगर पुलिया पर कई दोपहिया वाहन बंद हुए। हजियापुर में घरों के अंदर तक पानी घुस गया। राजेंद्रनगर में शहीद चौक के निकट सड़क धंसने से गड्ढा बन गया। वहां कई वाहन गिरे तो लोगों ने वहां डंडे पर लाल झंडा लगा दिया, लेकिन शाम तक नगर निगम से कोई पहुंचा। मुख्य अभियंता ने कहा कि सड़कों के गड्ढे भरने के लिए स्थलीय सर्वेक्षण तीन सितंबर तक होगा, लेकिन अगर कहीं खतरनाक गड्ढा है तो संबंधित जेई उसे ठीक कराएंगे। इसमें देरी करने पर उनकी जवाबदेही तय होगी। ब्यूरोये है हाल- सन सिटी विस्तार के एफ ब्लाॅक स्थित वाटिका, आस्था और अभिलाषा कॉलोनी में 150 से अधिक आवास हैं। लोग जल निकासी न होने का खामियाजा भुगत रहे हैं। सोमेश अग्रवाल साल 2021 से नाले-नालियों के निर्माण की मांग कर रहे हैं। 2021 में एस्टीमेट बना, पर मौके पर कुछ नहीं हुआ। दोबारा पैरवी की तो 2024 में कवायद शुरू हुई, पर डीपीआर फाइनल नहीं हो सकी।- डोहरा रोड स्थित शिव गार्डन कॉलोनी में सड़क का निर्माण शुरू हो गया है, लेकिन जल निकासी का इंतजाम नहीं किया गया। 50 से अधिक परिवार रोज परेशान हो रहे हैं। उनको राहत दिलाने में नगर निगम नाकाम साबित हो रहा है। निवासियों का कहना है कि सड़क निर्माण से पहले जल निकासी का इंतजाम करते तो ये हाल न होता। छह महीने में कई लोग इस जलभराव के चलते गिरकर जख्मी हो चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 03:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: पॉश कॉलोनियों में जल निकासी के इंतजाम धड़ाम #DrainageArrangementsInPoshColoniesAreInShambles #SubahSamachar