Una News: टकारला में निकासी नालियां गंदगी से भरी, बदबू से लोग परेशान
बड़ूही(ऊना)। पंचायत टकारला के अंतर्गत स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के समीप पानी निकासी की नालियां पूरी तरह से गंदगी से भर चुकी हैं। इसके चलते स्कूल के आसपास गंदा पानी जमा हो रहा है। जिससे बदबू फैल रही है। स्थानीय लोगों और स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके घरों का बरसाती और घरेलू अपशिष्ट जल सही तरीके से निकास न होने के कारण स्कूल के पास ही ठहर जाता है। गर्मी के इस मौसम में यह गंदा पानी मच्छरों और अन्य कीटाणुओं का घर बनता जा रहा है, जिससे डेंगू, मलेरिया और त्वचा रोग जैसी बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हैरानी की बात है कि पंचायत कार्यालय स्कूल के कुछ ही दूरी पर है लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है। बच्चों को इस गंदगी से गुजरकर स्कूल में आना-जाना पड़ रहा है। स्कूल प्रधानाचार्य अनिल बक्शी ने भी चिंता जताई और कहा कि सैकड़ों बच्चे रोजाना स्कूल आते हैं। गंदी गलियों से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन को तत्काल सफाई अभियान चलाना चाहिए। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नालियों की सफाई करवाई जाए और पानी निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। टकारला पंचायत के उपप्रधान राजीव शर्मा का कहना है कि समस्या हमारे ध्यान में है। जल्दी ही इसका समाधान कर दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 17:33 IST
Una News: टकारला में निकासी नालियां गंदगी से भरी, बदबू से लोग परेशान #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar