Moradabad News: शहर को जलभराव से बचाने के लिए ड्रेनेज मास्टर प्लान तैयार

मुरादाबाद। नगर निगम ने भारी बारिश व जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए जल निकासी प्लान को अमली जामा पहनाने की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन प्लान के तहत कार्य भी शुरू कर दिया गया है। एकीकृत शहरी तूफान जल निकासी मास्टर प्लान के निर्माण व निर्धारण की प्रक्रिया को जल निगम (नगरीय) के कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेस (सीएंडडी) ने तैयार कर निगम को सौंप दिया है। नगर निगम खुद इस प्लान को अलग-अलग हिस्सों में विभाजित कर शासन को भेजने की तैयारी कर रहा है। ड्रेनेज मास्टर प्लान में टोपोग्राफिकल सर्वे, फील्ड सर्वे, डाटा एनालिसिस, सैटेलाइट इमेज और जीआईएस जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। शून्य जलभराव के लिए ड्रोन सर्वे की भी मदद ली गई है। शहरी जल निकासी की स्थिति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से तैयार किए गए इस मास्टर प्लान को छह से सात चरण में शासन को भेजा जाएगा। शासन से बजट आवंटित होने के बाद इस पर कार्य शुरू होगा। अब तक शहर के दो हिस्सों का मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है । इसकी रिपोर्ट भी इसी सप्ताह शासन को भेजी जाएगी। शासन के निर्देश पर नगर निगम ने पहले दिल्ली रोड का ड्रेनेज प्लान तैयार कर शासन को भेजा था, लेकिन शासन ने पूरे शहर का मास्टर प्लान मांगा था। इसके बाद नए सिरे से पूरे शहर का ड्रेनेज प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान में शहर के सभी छोटे-बड़े नालों को एक-दूसरे से कनेक्ट किया गया है ताकि शून्य जलभराव की स्थिति बने। मास्टर प्लान तैयार कराने में विशेषज्ञों की भी मदद ली गई है। -----------अंग्रेजों के जमाने के बने हैं शहर के नालेशहर में कई नाले अंग्रजों के जमाने के बने हुए हैं। अधिकतर नाले अतिक्रमण का शिकार बन चुके हैं। आबादी के साथ न तो नाले की तादाद बढ़ी और न ही ड्रेनेज सिस्टम पर खासा ध्यान दिया गया। यही वजह है कि शहर के कई मोहल्ले जलभराव के संकट से जूझते हैं। कई इलाके मामूली बारिश में भी इस समस्या से जूझने लगते हैं। इनमें लाइनपार, भोलानाथ कॉलोनी, ढक्का कॉलोनी, सूर्यनगर, चंद्रनगर, नवाबपुरा, रामतलैया कॉलोनी जैसे मोहल्ले शामिल हैं। ------------वर्जन शासन के निर्देश पर पूरे शहर का मास्टर ड्रेनेज प्लान तैयार किया गया है। इसे टुकड़ों में शासन भेजा जा रहा है। प्लान को स्वीकृति मिलने के बाद इसके आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। - दिव्यांशु पटेल, नगर आयुक्त

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 24, 2025, 02:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: शहर को जलभराव से बचाने के लिए ड्रेनेज मास्टर प्लान तैयार #DrainageMasterPlanPreparedToSaveTheCityFromWaterlogging #SubahSamachar