मुबारिकपुर में नालियां गंदगी से अटी, रास्तों पर बह रहा पानी
माछरा। ब्लॉक माछरा क्षेत्र के मुबारिकपुर में सफाई व्यवस्था न होने के कारण नालियां गंदगी से अट गई हैं। नालियों का गंदा पानी रास्तों पर बह रहा है। जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने रास्ते के निर्माण की मांग की है। मुबारिकपुर के ग्रामीणों ने बताया कि गांव जई से जो रास्ता मुबारिकपुर को आता है वह गहरा हो गया है। घरों की नालियों का पानी मार्ग पर भरा रहता है। नालियों की सफाई भी नहीं होती है। इस रास्ते से गुजरने वाले ग्रामीण, विद्यार्थी भी दूषित पानी के बीच से होकर निकलते हैं। बारिश के दौरान समस्या और अधिक बढ़ जाती है, जबकि यह गांव का मुख्य मार्ग है। गंदगी के कारण गांव में संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की है। इस समस्या पर प्रधान व सचिव कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।ग्राम प्रधान सीमा एवं सचिव दीपक कुमार का कहना है कि इतना बजट नहीं है कि रास्ते का निर्माण पंचायत द्वारा कराया जा सके। यह रास्ता करीब 150 मीटर लंबा है और 20 फीट चौड़ा है। इस पर काफी बजट खर्च होगा। खाते में अभी इसके लिए पैसा नहीं है। नालियों की सफाई कराई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:09 IST
मुबारिकपुर में नालियां गंदगी से अटी, रास्तों पर बह रहा पानी #DrainsInMubarakpurAreCloggedWithDirt #WaterIsFlowingOnTheRoads #SubahSamachar