Karnal News: जैवलिन थ्रो में देश के लिए पदक जीतने का सपना
संवाद न्यूज एजेंसी करनाल। एथलेटिक्स की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में ओलंपिक में देश के लिए पदक जितने का सपना संजोने वाली सलोनी नीरज चोपड़ा को अपना आदर्श मानती हैं। सलोनी ने इसी वर्ष कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 21 साल पुराने रिकॉर्ड को 45.66 मीटर भाला फेंक कर तोड़ा। अब वह खेलों इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता की तैयारी कर रही हैं। सलोनी ने बताया कि उनकी वह ढाई साल से कोच सतीश राणा के मार्गदर्शन में जेवलिन थ्रो का अभ्यास कर रही है। उन्हीं की प्रेरणा से वह बेहतर एथलीट बनकर उभरी है। उन्होंने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग से कोच डॉ. बलबीर सैनी भी उनका कुशल मार्गदर्शक है। उन्होंने ही सिखाया है कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत खेल के सिक्के की तरह दो पहलू है। वहीं महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ. निशा बालियान व डॉ. सुशीला सांगवान भी उन्हें खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करती है। सलोनी ने बताया कि घर में उनकी दादी उसकी सबसे बड़ी प्रेरणा स्त्रोत है जो हर रोज उन्हें सुबह जल्दी उठा देती है। वहीं पिता व्यवसायी व मां गृहणी है, छोटे भाई बहन की पढ़ाई करवाने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई व खेल के लिए भी समय निकालना सलोनी ने अपनी रोजाना दिनचर्या में शामिल किया है। सलोनी की उपलब्धियां - नॉर्थ जोन नेशनल में स्वर्ण पदक जीता। - अंडर 20 जूनियर नेशनल स्पर्धा में पदक हासिल किया। - इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक पाया। - खेलों इंडिया में प्रतिभाग किया। - नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी पदक जीता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:47 IST
Karnal News: जैवलिन थ्रो में देश के लिए पदक जीतने का सपना #DreamOfWinningAMedalForTheCountryInJavelinThrow #SubahSamachar