Hamirpur (Himachal) News: राजकीय उच्च और प्राथमिक पाठशाला धिरवीं में ड्रेस कोड लागू
कर्मचारियों ने नई ड्रेस पहनकर दिया एकरूपता का परिचयसंवाद न्यूज एजेंसीजाहू (हमीरपुर)। प्रदेश में सबसे साक्षर शिक्षा खंड भोरंज के सरकारी स्कूलों के अध्यापक स्वयं अपना ड्रेस कोड लागू करके संदेश दे रहे हैं। स्कूल मुखियों और अध्यापकों की इस पहल पर स्कूल प्रबंधन समिति, पंचायत प्रतिनिधियों और अभिभावकों ने सराहना की है। राजकीय उच्च व प्राथमिक पाठशाला धिरवीं में ड्रेस कोड लागू किया है। पुरुष वर्ग में सफेद कमीज व काली पेंट तथा महिला अध्यापिकाओं ने लाइट ग्रीन कमीज और सलवार ड्रेस का चुनाव किया है। हाई और प्राइमरी स्कूल के सभी कर्मचारियों ने नई ड्रेस पहनकर एकरूपता का परिचय दिया है। हाई स्कूल धिरवीं की मुख्याध्यापिका नीना शर्मा व राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला धिरवीं के केंद्र मुख्य शिक्षक एवं राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रजनीश शर्मा ने कहा कि अध्यापक वर्ग की सहमति से नई ड्रेस लगाई है। इससे पहले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाहू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाहन्वीं, महल और परोल स्कूल में भी अध्यापकों ने आम सहमति से ड्रेस कोड को लागू किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 19:30 IST
Hamirpur (Himachal) News: राजकीय उच्च और प्राथमिक पाठशाला धिरवीं में ड्रेस कोड लागू #DressCodeImplementedInGovernmentHighAndPrimarySchoolDhirvi #SubahSamachar