Dhamtari: मगरलोड सीएचसी के ड्रेसर ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का किया प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

धमतरीजिले के मगरलोड थाना क्षेत्र से एक अत्यंत शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहांएक अधेड़ व्यक्ति ने एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इस गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, धमतरी जिले के मगरलोड थाना अंतर्गत एक परिवार उस वक्त सकते में आ गया जब उनकी नौ वर्षीय मासूम बेटी ने अपने साथ हुई आपबीती सुनाई। पीड़ित बच्ची के परिजनों ने तुरंत मामले की गंभीरता को समझते हुए मगरलोड थाने में रामाकांत पटेल के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की तत्परता से कार्रवाई करते हुए, मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ड्रेसर, 58 वर्षीय रामाकांत पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी रामाकांत पटेल स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत था। बताया गया है कि पीड़ित बच्ची सुबह के समय आरोपी के घर फूल तोड़ने गई थी। इसी दौरान, आरोपी रामाकांत पटेल ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। किसी तरह बच्ची ने अपनी जान बचाई और वहां से भागकर अपने परिजनों को सारी घटना बताई। परिवार की शिकायत पर, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 65, 65 (2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 18, 6 के तहत रामाकांत पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 20:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dhamtari: मगरलोड सीएचसी के ड्रेसर ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का किया प्रयास, आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Dhamtari #CrimeNews #ChhattisgarhPolice #SubahSamachar