DRI: मुंबई में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई; 15 करोड़ का सोना जब्त, मास्टरमाइंड समेत 11 गिरफ्तार
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई में सोने की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने जनकारी दी कि 15 करोड़ रुपये मूल्य की कीमती धातु जब्त की गई है। इस कार्रवाई के तहत मास्टरमाइंड समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आयात नियमों का उल्लंघन और राजस्व की चोरी की गई जांच में पता चला है कि यह गिरोह हुए सोने को अवैध रूप से देश में लाने और उसे ग्रे मार्केट में बेचने की योजना पर काम कर रहे थे। इससे न केवल आयात नियमों का उल्लंघन किया गया और सरकारी राजस्व की चोरी की गई। ये भी पढ़ें:Economy:'भारत को 10 फीसदी तक पहुंचने के लिए बढ़ानी होगी उत्पादकता', बोले विश्व बैंक के अर्थशास्त्री शहर के चार स्थानों पर हुई छापेमारी डीआरआई मुंबई जोनल इकाई को मुंबई में सोने की तस्करी और पिघलाने के सिंडिकेट के संचालन के बारे में जानकारी मिली थी। इसके आधार पर, डीआरआई टीमों ने सोमवार को शहर में चार स्थानों पर एक साथ तलाशी ली। इसमें दो अवैध पिघलने वाली इकाइयां और दो अपंजीकृत दुकानें शामिल थीं। अधिकारी ने बताया कि उन्हें एक पूरी तरह कार्यात्मक इकाई मिली, जहां तस्करी किए गए सोने को पिघलाकर मोम और अन्य रूपों जैसे बार में परिवर्तित किया जा रहा था। पिघलने वाली इकाइयों से कुल 6.35 किलोग्राम सोना जब्त किया गया व भट्टियों का संचालन करने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मास्टरमाइंड से जुड़ी दो दुकानों पर की गई तलाशी में 5.53 किलोग्राम सोने की छड़ें बरामद की गईं। 11.88 किलो सोना और 8.72 किलो चांदी जब्त डीआरआई ने कुल मिलाकर 15.05 करोड़ रुपये मूल्य का 11.88 किलोग्राम 24 कैरेट सोना और 13.17 लाख रुपये मूल्य की 8.72 किलोग्राम चांदी जब्त की। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 11 लोगों में मास्टरमाइंड शामिल है, जो पूर्व में तस्करी के मामलों में शामिल एक ज्ञात अपराधी है, उसके पिता, एक प्रबंधक, चार भाड़े के तस्कर, एक एकाउंटेंट और तीन डिलीवरी व्यक्ति शामिल हैं। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 11:08 IST
DRI: मुंबई में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई; 15 करोड़ का सोना जब्त, मास्टरमाइंड समेत 11 गिरफ्तार #BusinessDiary #National #DirectorateOfRevenueIntelligence #GoldSmuggling #Mumbai #SubahSamachar
