Chamoli News: पिंडवाली गांव में शराब पीने और जुआ खेलने पर लगाया प्रतिबंध
-ग्रामीणों ने बैठक का आयोजन किया, ग्रामीणों की राय पर पारित किया प्रस्ताव-25 से 50 हजार तक लगेगा जुर्माना- फैसला न मानने पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई पिंडवाली गांव में शराब पीने और जुआ खेलने पर लगाया प्रतिबंधसंवाद न्यूज एजेंसीआदिबदरी। तहसील के सबसे बड़े गांव पिंडवाली में शनिवार को एक खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीणों ने गांव में शराब पीने व जुआ खेलने पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि कोई शराब पीते हुए या जुआ खेलते हुए पकड़ा गया तो बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार उससे 25 से 50 हजार तक का जुर्माना लिया जाएगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य व ज्येष्ठ उपप्रमुख हरदेव नेगी, ग्राम प्रधान गुड्डी देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष कल्पेश्वरी देवी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में गांव के अधिकांश बुजुर्गों, महिलाओं व युवाओं ने कहा कि गांव में शराब का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। इससे गांव और परिवारों में अशांति, कलह और विवाद का माहौल बन रहा हैं। वहीं, जुआ खेलने की लत भी परिवारों को बरबाद कर रही है। हरदेव नेगी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया। फैसला लिया गया कि गांव में शराब पीने पर पकड़े जाने में 25 हजार और शराब बेचने पर पकड़े जाने पर 50 हजार का जुर्माना लिया जाएगा। साथ ही जुआ खेलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बताया कि यह निर्णय ग्राम पंचायत के सभी तोकों पर लागू होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 17:52 IST
Chamoli News: पिंडवाली गांव में शराब पीने और जुआ खेलने पर लगाया प्रतिबंध #DrinkingAlcoholAndGamblingBanned #SubahSamachar
