Kangra News: धर्मशाला में गहराने लगा पेयजल संकट, कई घरों में नहीं आया पानी

धर्मशाला। स्मार्ट सिटी धर्मशाला की पेयजल योजनाएं बाधित होने से शहर में जल संकट गहराने लगा है। पिछले दो दिनों से शहर में कई जगह लोगों को पानी नहीं मिला है। लोगों की समस्या को देखते हुए विभाग ने धर्मशाला शहर में पानी की राशनिंग भी शुरू कर दी है। ऐसा नहीं चलता रहा तो आने वाले दिनों में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। धर्मशाला शहर के लिए गज्ज खड्ड पेयजल योजना पिछले एक माह से बंद पड़ी है। वहीं मंगलवार को नड्डी भटेहड़ और भागसूनाग पेयजल योजना भी बाधित हुई है। इससे शहर में पानी सप्लाई ठप पड़ गई है और विभाग को पेयजल की आपूर्ति करना चुनौती बन गया है। अभी जलशक्ति विभाग की ओर शहर में एक दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है। धर्मशाला के काला पुल क्षेत्र में पिछले चार दिनों से पानी नहीं आ रहा है। लोग प्राकृतिक स्रोतों से पानी ला रहे हैं। इसके अलावा रामनगर, श्यामनगर, कोतवाली बाजार सहित अन्य जगह लोगों को पानी की किल्लत से दो-चार होना पड़ रहा है। श्यामनगर निवासी अभिषेक कुमार, अजय कुमार, कोतवाली बाजार के दीपक और मुकेश का कहना है कि अगर शहर की पेयजल योजनाएं बाधित हुई तो लोगों को टैंकरों से पेयजल सप्लाई की जाए।जलशक्ति विभाग धर्मशाला के अधिशासी अभियंता सुमित कटोच ने कहा कि बारिश के कारण भूस्खलन और खड्डों में उफान आने से शहर में पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। नड्डी की भटेहड़ खड्ड पेयजल योजना से मुख्य दो लाइनों को जोड़ दिया गया है। भागसूनाग की पेयजल योजना को ठीक करने का काम चल रहा है। वहीं पानी की राशनिंग शुरू कर लोगों को सप्लाई दी जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 17:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: धर्मशाला में गहराने लगा पेयजल संकट, कई घरों में नहीं आया पानी #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar