Noida News: सोसाइटी में पेयजल संकट, 1300 परिवार परेशान

-सात=आठ टावरों में पानी की सप्लाई नहीं, टैंकरों से सप्लाई माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स और किंग्सवुड्स सोसाइटी के निवासियों को जल संकट से राहत नहीं मिल पा रही है। सोसाइटी में पानी संकट गहराने से निवासी परेशान है। सात से आठ टावरों में रहने वाले 1300 से अधिक परिवार पानी की एक एक बूंद के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सोसाइटी में प्रतिदिन 10 से 12 टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है। उसके बाद भी कई घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पिछले चार दिनों से पानी की समस्या बरकरार है। कई परिवार पानी को बाहर से खरीद रहे हैं। निवासियों ने बताया कि पानी का स्तर कम हो गया है। सोसाइटी में रहने वाले दिलीप कुमार ने बताया कि परिसर में लोगों को पानी जैसी मूलभूत सुविधा तक नहीं मिल रही है। सोसाइटी में पिछले चार दिनों से पानी से पानी की समस्या चल रही है,जो अब तक खत्म नहीं हुई है। पानी के टैंकरों की मांग जितनी की जा रही है। उसके आधे भी सोसाइटी में नहीं आ रहे हैं। लगातार बिल्डर प्रबंधन से भी शिकायत की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है। पानी न होने के कारण घरों में कार्य प्रभावित हो रहे हैं। आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण बेसमेंट में पानी भरा हुआ है। इससे सोसाइटी की नींव भी कमजोर हो रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 19:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सोसाइटी में पेयजल संकट, 1300 परिवार परेशान #DrinkingWaterCrisisInSociety #1300FamiliesTroubled #SubahSamachar