Etawah News: इटावाः 50 करोड़ से चार निकायों में दूर किया जाएगा पेयजल संकट

इटावा। अमृत 2.0 योजना से जल्द ही जिले के चार निकाय क्षेत्रों में पीने के पानी का संकट दूर होगा। यहां की करीब एक लाख की आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा। शासन ने इन निकायों में पानी की टंकी, ट्यूबवेल स्थापित कराने व वाटर लाइन बिछाने के लिए 50 करोड़ का बजट जारी किया है। अमृत.1 योजना के तहत शहर नगर पालिका में काम पूरा होने के बाद अब अमृत 2.0 योजना पर काम शुरू होने जा रहा है। इसके तहत जिले की बची हुई जसवंतनगर, भरथना नगरपालिका और बकेवर, लखना और इकदिल नगर पंचायत में काम किया जाना है। इसमें से भरथना को छोड़कर बाकी चारों निकाय में काम कराने के लिए शासन की ओर से बजट जारी कर दिया गया है। इन निकायों में काम जल्द शुरू कराने के लिए टेेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जल्द ही कंपनियों को ठेका देने के बाद काम शुरू करा दिया जाएगा। यदि कोई रोड़ा न फंसा तो अगले माह से इन पांचों निकायों में काम शुरू हो सकता है। भरथना नगर निकाय के लिए भी जल्द ही हरी झंडी मिल सकती है। इसके बाद इस पर टेंडर प्रक्रिया कराई जाएगी। हालांकि शुरुआती दौर में भरथना रेलवे लाइन के क्षेत्र में ही काम कराना प्रस्तावित है। ऐसे में सिर्फ आधे हिस्से को ही इसका लाभ मिल सकेगा। 10 सालों में बसे नए मोहल्लों पर विशेष ध्यानइस योजना के तहत पिछले 10 सालों में नगर निकाय में बसे मोहल्लों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इन सभी घरों तक पाइपलाइन से स्वच्छ जल पहुंचाने की तैयारी है। इस योजना के तहत 30 सालों तक की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना बनाई गई है। जसवंतनगर में सिर्फ 30 प्रतिशत में होगा कामजसवंतनगर में दो हिस्सों में कार्ययोजना तैयार की गई है। पहले यहां नए मोहल्ले या जिनमें पानी की बहुत ज्यादा किल्लत उन 30 प्रतिशत हिस्से में काम कराया जाएगा। इसमें ओवरब्रिज के पास का ज्यादातर क्षेत्र शामिल है। यहां काम पूरा होने के बाद अगली किस्त में बचा हुई 70 प्रतिशत क्षेत्र को चिह्नित करके काम कराया जाएगा। वर्जन अमृत परियोजना 2.0 के तहत जिले की जसवंतनगर, बकेवर, लखना और इकदिल नगर निकाय में काम कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया कराई जा रही है। औरैया के दिबियापुर के लिए प्रक्रिया चल रही है। पांचों निकायों में जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है। भरथना के लिए भी जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। -आरके यादव, अधिशासी अधिकारी, जलनिगम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etawah News: इटावाः 50 करोड़ से चार निकायों में दूर किया जाएगा पेयजल संकट #Water #Etawah #CivicAmenities #SubahSamachar