Moradabad News: सात माह में दूर होगी दस वार्डों की पेयजल समस्या

मुरादाबाद। अगले सात माह में शहर के 10 वार्डों की पेयजल व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी। जल निगम द्वारा इसके लिए छह ओवरहेड टैंकों का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही 117 किलोमीटर लंब नई पाइपलाइन बिछाई जा रही है। करीब 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। दस लाख से अधिक की आबादी वाले नगर निगम क्षेत्र के 70 वार्डों में से 30 वार्ड ऐसे हैं, जहां पेयजल की समस्या है। इनमें रहने वाले लोगों को प्रति व्यक्ति 135 लीटर के हिसाब से पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसके लिए अमृत-2.0 योजना के तहत पहले चरण में शहर के दस वार्डों को लिया गया है। इन वार्डों के छह स्थानों पर ओवरहेड टैंक के निर्माण का काम चल रहा है। 17 ट्यूबवेल भी लगाए जाएंगे। करीब नौ किमी राईजिंग मेन (ट्यूबवेल से टंकी में पानी भरने वाली पाइपलाइन) बिछाई जा रही हैं। इसमें 27,705 घरों को पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। नगर निगम द्वारा दस वार्डों के छह स्थानों पर ओवरहेड वाटर टैंक (पानी टंकी) का भी निर्माण किया जा रहा है। इनमें से पांच ओवरहेड टैंकों का अधिकांश काम पूरा हो गया है। पंडित नगला में ओवरहेड टैंक के लिए जगह देर में मिल पाने के कारण यहां अभी काम शुरू नहीं हो सका है। जल निगम का दावा है कि इससे संबंधित वार्डों के 1,38,527 लोगों को पेयजल सुविधा का लाभ मिलेगा। जिन वार्डों के लोगों को लाभ मिलेगा उनमें काजीपुरा, प्रेमनगर/भटावली, आदर्श कॉलोनी, चक्कर की मिलक, मुकर्रबपुर, पंडित नगला, रहमतनगर, भदूरा, सीतापुरी दस सराईं, शिवनगर शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 03:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: सात माह में दूर होगी दस वार्डों की पेयजल समस्या #DrinkingWaterProblemOfTenWardsWillBeSolvedInSevenMonths #SubahSamachar