Kangra News: कोटला में 10 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप, लोग परेशान

कोटला (कांगड़ा)। कोटला क्षेत्र में लोगों की प्यास बुझाने के लिए दो ग्रेविटी पेयजल योजनाएं हैं। पिछले दिनों भारी बारिश के चलते आए फ्लैश फ्लड के कारण कोटला को पेयजल आपूर्ति करने वाला पानी का टैंक मलबे में धंस गया तो दूसरी योजना भूस्खलन से प्रभावित हुई है। इसके चलते कोटला में लगभग दस दिनों से पेयजल आपूर्ति बिल्कुल बंद है। लोग पेयजल के लिए कई किलोमीटर दूर पैदल चल रहे हैं। यहां तक कि कोटला बाजार में लगाई गई पानी की टंकियां बिल्कुल खाली हैं। कोटला में बैंक, उपतहसील, कई दफ्तर, स्कूल, आईटीआई हैं। वहीं, बारिश से बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। लगातार बारिश के चलते फोरलेन जंक्शन पर कोटला-सोहल्दा संपर्क मार्ग धंसने के चलते बिजली के खंभे धंस रहे हैं जिससे विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो रही है। बिजली बोर्ड के कर्मचारी इस भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में अपनी जान जोखिम में डालकर बिजली व्यवस्था सुचारु करने में लगे हुए हैं। कोटला के नेरा गांव की निवासी सुनीता, प्रेम लता, अनिता, अंशिका एक किलोमीटर दूर घड़ा सिर पर उठाए प्राकृतिक जलस्रोत से पानी लेकर आईं।स्लाइडिंग से बिजली का खंभा गिरा है। स्लाइडिंग अभी भी जारी है, फिर भी बिजली के खंभे की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। -कुंदन सिंह, सहायक अभियंता, बिजली बोर्ड कोटला पेयजल आपूर्ति टैंक मिट्टी एवं गाद से भरा हुआ है। पाइप टूट गए हैं, जिन्हें वेल्डिंग मशीन से जोड़कर फिलहाल पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी। लोगों की मांग पर टैंकरों के माध्यम से भी पेयजल आपूर्ति की जाएगी। वहीं, दूसरा स्टोरेज टैंक सुरक्षित है। शीघ्र मरम्मत कर पेयजल सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।-हरजिंद्र सिंह, एसडीओ, जलशक्ति विभाग जवाली

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 18:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: कोटला में 10 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप, लोग परेशान #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar