यमुनापार में बिन पानी दिवाली रहेगी सूनी: इस दिन तक पानी की सप्लाई रहेगी प्रभावित, बूंद-बूंद के लिए तरसे लोग
यमुनापार में 22 अक्तूबर तक पेयजल की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। लोगों का कहना है कि रात-रात भर जागकर पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। यहां तक कि इलाके में पानी के टैंकर भी नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते लोगों को मजबूरन पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 03:39 IST
यमुनापार में बिन पानी दिवाली रहेगी सूनी: इस दिन तक पानी की सप्लाई रहेगी प्रभावित, बूंद-बूंद के लिए तरसे लोग #CityStates #DelhiNcr #DelhiWaterSupply #WaterShortageInDelhi #DelhiDrinkingWater #SubahSamachar