Nazar Dosh Upay बच्चों की नजर उतारने के लिए करें ये 5 सरल उपाय, पलभर में मिलेगा द्रष्टि दोष से छुटकारा
Nazar Dosh Remedies In Hindi: कई बार छोटे बच्चे अकारण ही बीमार पड़ जाते हैं, चिड़चिड़े हो जाते हैं या बहुत ज्यादा रोने लगते हैं। ऐसे असामान्य व्यवहार के पीछे का कारण नजर दोष भी हो सकता है। दरअसल छोटे बच्चे नजर दोष से अधिक जल्दी प्रभावित होते हैं। ज्योतिष के अनुसार, जिन बच्चों की कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है, उन्हें नजर जल्दी लगती है। इसके अलावा बच्चे स्वभाव से कोमल, आकर्षक और सरल होते हैं, इसलिए वे जल्दी ध्यान खींचते हैं और नजर बद का प्रभाव अधिक महसूस करते हैं। ज्योतिष में इस नजर दोष से बचने के कुछ आसान उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप उन्हें इस समस्या से बचा सकते हैं। अगर आपके बच्चों को अक्सर नजर दोष का सामना करना पड़ता है, तो यह उपाय आपके लिए बड़े लाभकारी साबित हो सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। Surya Argya Niyam:सूर्य को अर्घ्य देने के बाद जरूर करें ये काम, तभी मिलते हैं इसके पूर्ण फल Religion:सुबह उठते ही करें इन मंत्रों का उच्चारण, धन-धान्य में होगी वृद्धि
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 13:22 IST
Nazar Dosh Upay बच्चों की नजर उतारने के लिए करें ये 5 सरल उपाय, पलभर में मिलेगा द्रष्टि दोष से छुटकारा #Religion #Predictions #National #NazarUtarneKaTareeka #NazarDoshKeUpay #NazarDoshRemedies #SubahSamachar
