Gurugram News: चालक व परिचालक ने दिखाई ईमानदारी, महिला यात्री का लौटाया पर्स
संवाद न्यूज एजेंसीबल्लभगढ़। रोडवेज के चालक व परिचालक के द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए शुक्रवार को महिला यात्री का पर्स लौटा दिया। जिसमें महिला के जरूरी दस्तावेज व 4 हजार रुपये थे।चालक सच्चे सिंह व परिचालक अनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को गुरुग्राम से बल्लभगढ़ के लिए बस लेकर रवाना हुए थे। गुरुग्राम से कुछ सवारियां बीके चौक के लिए बैठी थी। जिसमें पूजा नाम की महिला भी शामिल थी। जैसे ही बीके चौक पर बस पहुंची तो परिचालक अनिल ने यात्रियों को उतारने के लिए आवाज लगाई। पूजा जल्दबाजी में अपने बैग उठाकर बीके चौक पर उतर गई। इस दौरान पूजा का पर्स सीट के नीचे गिर गया। परिचालक अनिल ने देखा की एक पर्स सीट के नीचे पड़ा हुआ है। पर्स को उठाने के बाद जब चेक किया तो उसमें महिला के जरूरी दस्तावेज व 4 हजार रुपये थे। उस पर्स में एक पर्ची पर दो मोबाइल नंबर लिखे हुए थे। उन नंबरों पर कॉल किया तो पता चला कि पर्स महिला पूजा का है। करीब एक घंटे बाद जब महिला बल्लभगढ़ डिपो के डीआई कार्यालय पर पहुंची तब उनकी आईडी को चेक करने के बाद उनका पर्स लौटाया गया।नहीं मिला विद्यार्थी का पर्सबृहस्पतिवार को एक विद्यार्थी गुरुग्राम से वाईएमसीए चौक के लिए रोडवेज की बस में बैठा था। उसका पर्स जेब से निकल गया या चोरी हो गया । इसके बारे में उनको नहीं पता। विश्वविद्यालय में पेपर होने की वजह से वह बस से जल्दी में उतर गया। पेपर के दौरान उसको पता चला कि उसका पर्स बस में रह गया है लेकिन पेपर होने की वजह से वह करीब दो घंटे के बाद बस डिपो में पहुंचा। चालक व परिचालक से पर्स के बारे में पूछा लेकिन पर्स नहीं मिला। जिसके बाद उक्त विद्यार्थी ने पुलिस को शिकायत दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 00:43 IST
Gurugram News: चालक व परिचालक ने दिखाई ईमानदारी, महिला यात्री का लौटाया पर्स #DriverAndConductorShowedHonesty #ReturnedPurseOfFemalePassenger #SubahSamachar