Pauri News: वाहन चालक 80 मीटर गहरी खाई में गिरा, 10 घंटे के रेस्क्यू के बाद गंभीर हालत में मिला

- पुलिस व एसडीआरएफ ने संयुक्त खोज अभियान चलाया, बारातियों को छोड़कर लौट रहा था जगदीशवाहन चालक 80 मीटर गहरी खाई में गिरा, 10 घंटे के रेस्क्यू के बाद गंभीर हालत में मिलासंवाद न्यूज एजेंसी देवप्रयाग। पौड़ी मोटर मार्ग पर पयाल गांव के निकट शनिवार देर रात एक वाहन चालक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने करीब 10 घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद चालक को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।थाना बाहबाजार के एएसआई प्रदीप बिष्ट ने बताया कि रविवार रात पयाल गांव के पास वाहन दुर्घटना होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वाहन के आसपास कोई व्यक्ति नहीं मिला। रातभर लगभग 6 घंटे तक तलाशी अभियान जारी रहा, पर चालक का पता नहीं चल पाया। रविवार सुबह पुलिस व एसडीआरएफ ने दोबारा संयुक्त खोज अभियान चलाया। तलाशी के दौरान चालक जगदीश भट्ट (45 वर्ष), पुत्र बदरी प्रसाद, निवासी बाहबाजार देवप्रयाग, करीब 80 मीटर गहरी खाई में गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ मिला। टीम ने उसे खाई से सुरक्षित बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस सेवा से श्रीनगर बेस अस्पताल भेजा, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार चालक शनिवार को बारातियों को सबधार खाल छोड़कर लौट रहा था। पौड़ी मोटर मार्ग पर पयाल गांव के निकट वाहन अनियंत्रित हो गया। रात करीब साढ़े दस बजे किसी ग्रामीण ने वाहन दुर्घटना की सूचना दी लेकिन चालक मौके पर नहीं मिला था। घर न पहुंचने पर उसके परिजनों की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: वाहन चालक 80 मीटर गहरी खाई में गिरा, 10 घंटे के रेस्क्यू के बाद गंभीर हालत में मिला #DriverFellIntoAn80-meter-deepRavine #FoundInCriticalConditionAfterA10-hourRescue #SubahSamachar