Delhi: दक्षिण दिल्ली में दिनभर जाम से परेशान रहे वाहन चालक, आश्रम फ्लाईओवर 45 दिन के लिए बंद
एक जनवरी की शाम को आश्रम फ्लाईओवर बंद होने से सोमवार को पहला कार्य दिवस था। कार्य दिवस के चलते आश्रम फ्लाईओवर की तरफ भारी संख्या में वाहन पहुंचे। ऐेसे में आश्रम के आसपास के इलाकों समेत दक्षिण व नई दिल्ली में सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया था। आश्रम चौक पर सुबह से लेकर सोमवार देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही। आश्रम फ्लाइओवर के बंद होने से निजामुद्दीन, बारापूला, कालिंदी कुंज, मथुरा रोड समेत दूसरे रास्तों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। इससे कालिंदी कुंज और निजामुद्दीन होकर नोएडा से दिल्ली आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी हुई। इससे पहले आश्रम फ्लाईओवर को नए फ्लाईओवर से जोड़ने के कारण आश्रम फ्लाईओवर पर वाहनों की आवाजाही रविवार दोपहर को बंद कर दी गई थी। भारी जाम को देखते हुए तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाकर 30 कर दिया गया है। इन मार्गों पर दिन भर लगा रहा जबरदस्त जाम रिंग रोड पर आश्रम फ्लाईओवर से आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन को जोड़ने के कारण फ्लाईओवर को बंद करने के चलते पूरे दिन दक्षिण दिल्ली के सभी प्रमुख मार्गों पर जाम लगा रहा। लाजपत नगर फ्लाईओवर से लेकर महारानी बाग की ओर जाने वाले मार्ग पर सुबह से ही भीषण जाम था। ऐसे में लाजपत नगर से होकर सराय काले खां, डीएनडी, महारानी बाग जाने वाले और सराय काले खां, महारानी बाग से लाजपत नगर, मूलचंद जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी होने शुरू हो गई। दिल्ली-मथुरा रोड, सीवी रमन मार्ग पर ट्रैफिक का भारी दबाव रहा। दिल्ली आने जाने वाले ज्यादातर वाहन चालक कालिंदी कुंज से होकर जाने वाले मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस कारण कालिंदी कुंज, सरिता विहार अंडरपास व ओखला एस्टेट मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। दक्षिण दिल्ली में लगने वाले जाम का असर पूर्वी दिल्ली, नोएडा, और आईजीआई एयरपोर्ट की ओर जाने वाले ट्रैफिक पर भी पड़ने लगा है। मुुख्य मार्गों पर जाम के चलते लोगों ने शार्ट कट अपनाने के चक्कर में कॉलोनियों में घुसना शुरू कर दिया है। इसके चलते स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी हुई। मथुरा रोड, डीएनडी, दोनों तरफ रिंग रोड, लाजपत नगर, कैप्टन गौड़ मार्ग, मोदी मिल, रोड़ नंबर-13, कालिंदी कुंज, एनएफसी, सराय काले खां, आईटीओ व प्रगति मैदान पर दिन भर वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 22:36 IST
Delhi: दक्षिण दिल्ली में दिनभर जाम से परेशान रहे वाहन चालक, आश्रम फ्लाईओवर 45 दिन के लिए बंद #CityStates #DelhiNcr #DelhiLatestNews #DelhiHindiNews #DelhiTrafficPolice #TrafficJamInDelhi #SubahSamachar