Hathras News: जिले में जल्द खुलेगा ड्राइविंग सेंटर, शासन स्तर से मांगे गए आवेदन

अब वाहन चलाने का लाइसेंस लेने से पहले आवेदकों को पहले यातायात के नियमों का पालन करने का तरीका सीखना होगा। उसके बाद ही एआरटीओ कार्यालय से उनको लाइसेंस जारी होगा। जिले में जल्द ही इसके लिए ड्राइविंग सेंटर खुलेगा। इसके लिए शासन स्तर से आवेदन मांगे गए हैं। उल्लेखनीय है कि दिन-प्रतिदिन सड़कों पर वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शासन स्तर से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में प्रत्येक जिले में ड्राइविंग सेंटर खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। इस केंद्र पर दो चालकों की नियुक्ति होगी। खास बात यह है कि ड्राइविंग सेंटर से प्रमाण पत्र लेने वाले वाहन चालकों को सीधे एआरटीओ कार्यालय से बिना टेस्ट दिए ड्राइविंग लाइसेंस जारी होंगे। ड्राइविंग सेंटर खोलने के लिए हल्के वाहनों के लिए एक एकड़ भूमि व भारी वाहनों के लिए दो एकड़ भूमि होगी। इस परिसर में चालकों के प्रशिक्षण के लिए क्लास रूम व ट्रैक की व्यवस्था होगी। संभागीय परिवहन विभाग ने ड्राइविंग स्कूल खोलने के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदक का वार्षिक टर्नओवर दो करोड़ रुपये होना जरूरी है। सेंटर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाने होंगे, जिसकी एक माह की रिकॉर्डिंग रखी जाएगी। आरआई संतोष कुमार का कहना है कि ड्राइविंग सेंटर खोलने से संबधित पत्र आया है। इसके लिए आवेदन मांगे जाएंगे, ताकि जिले में ड्राइविंग सेंटर खोले जा सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 22:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras News: जिले में जल्द खुलेगा ड्राइविंग सेंटर, शासन स्तर से मांगे गए आवेदन #CityStates #Hathras #UttarPradesh #DrivingLicence #DrivingSchoolInHathras #DrivingCenter #HathrasNews #SubahSamachar