Panipat News: बूंदाबांदी से गर्मी से मिली राहत, आज बारिश के आसार
पानीपत। भाद्र माह में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश के बाद शुक्रवार को सुबह तेज धूप निकलने से मौसम साफ रहा। दोपहर बाद कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इसराना में दो एमएम, पानीपत, मतलौडा, बापौली, समालखा में शून्य एमएम बारिश दर्ज की गई। हल्की बूंदाबांदी से तापमान में कमी आई। मौसम विशेषज्ञ ने शनिवार को बारिश की संभावना जताई है। पिछले एक सप्ताह से तेज बारिश के बाद शुक्रवार को सुबह तेज धूप निकलने से मौसम साफ रहा। दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इसराना में दो एमएम बारिश दर्ज की गई। हल्की बूंदाबांदी होने से तापमान में कमी आई। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटा रही। शहर में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं आस-पास के क्षेत्रों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। इसराना निवासी प्रताप सिंह ने बताया कि फ्लाईओवर के नीचे गहरे गड्ढे बने हुए हैं। जिनमें अब भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जलभराव होने से जहां हादसे का डर बना हुआ है वहीं खड़े पानी में डेंगू-मलेरिया फैलने का डर बढ़ रहा है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. आशीष ने बताया कि शनिवार को बारिश हो सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 03:24 IST
Panipat News: बूंदाबांदी से गर्मी से मिली राहत, आज बारिश के आसार #DrizzleBringsReliefFromHeat #ChancesOfRainToday #SubahSamachar