Noida News: डांस प्रतियोगिता के साथ द्रोण मेले का समापन
दनकौर(संवाद)। कस्बे में चल रही 102 वें द्रोण मेले का डांस प्रतियोगिता के आयोजन के साथ बुधवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में 10 साल से अधिक उम्र के बच्चों व युवाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सबसे अच्छा डांस करने वाली टीम को 11 हजार रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। आयोजक सोनू वर्मा ने बताया कि 12 दिवसीय मेले के समापन पर द्रोण गौशाला समिति ने कर्मचारी, पुलिस स्टाफ व मेले में योगदान देने वाले सभी लोगों को नाट्य मंच पर सम्मानित कर आभार व्यक्त किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:58 IST
Read More:
Drona fair concludes with dance competition
Noida News: डांस प्रतियोगिता के साथ द्रोण मेले का समापन #DronaFairConcludesWithDanceCompetition #SubahSamachar