Agra: खनन माफिया ने छलनी किया पहाड़ का सीना, सामने आई ऐसी तस्वीर; जिसे देख रह जाएंगे हैरान

आगरा के खेरागढ़ में खनन माफिया ने अरावली की पहाड़ियों का सीना छलनी कर दिया। कुल्हाड़ा, पिपरैठा, बासोनी और तांतपुर में मंगलवार को ड्रोन मैपिंग से अवैध खनन की हकीकत सामने आई है। डीएम अरविंद बंगारी ने कुल्हाड़ा सहित सभी जगह पहाड़ों पर गश्त बढ़ाने और मुहिम चलाकर खनन माफिया को जड़ से उखाड़ने के आदेश दिए हैं। एसडीएम खेरागढ़ ऋषि राव, खनन अधिकारी मिथिलेश पांडे ने पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ मंगलवार को खेरागढ़ में पहाड़ियों पर ड्रोन कैमरों से मैपिंग कराई। डीएम को बार-बार खेरागढ़ में अवैध पत्थर खनन की शिकायत मिल रहीं थी। टेक्निकल टीम ने ड्रोन कैमरे से तांतपुर, पिपरेठा, कुल्हाड़ा और बसोनी में पहाड़ियों पर जांच कराई। कई जगह पहाड़ कटे हुए मिले। खनन से पहाड़ों में गहरे गड्ढे हो गए थे। डीएम अरविंद बंगारी ने बताया कि खनन स्थलों पर ड्रोन कैमरों से नियमित नजर रखी जाएगी। खनन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त से वार्ता की गई है। वन, राजस्व, खनन व अन्य विभागों की संयुक्त टास्क फोर्स बनाई है। खनन में लिप्त संगठित गिरोह पर डीएम ने अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। राजस्थान सीमा पर हो रहा बड़े पैमाने पर खनन कुल्हाड़ा की पहाड़ियां राजस्थान सीमा से जुड़ी हैं। सीमा पर कई जगह पत्थर खुदाई और काटने के लिए मशीनें लगी हैं। इनसे बड़े पैमाने पर खनन हो रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रोजाना भीषण विस्फोट कर पहाड़ से पत्थर निकाला जाता है। जिसकी धमक से कुल्हाड़ा में कंपन होता है। पहाड़ पर यूपी की सीमा पर राजस्व विभाग द्वारा मुड्ढियां गाढ़ी गई थी जिन्हें राजस्थान के खनन माफिया तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि आगरा की तरफ से खनन माफिया रोज करीब 20 से 25 ट्रैक्टर पत्थर निकाल रहा है जिसे खेरागढ़ के रास्ते शहर में बेचने के लिए भेजा जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 11:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: खनन माफिया ने छलनी किया पहाड़ का सीना, सामने आई ऐसी तस्वीर; जिसे देख रह जाएंगे हैरान #CityStates #Agra #IllegalMining #AgraNews #AravalliHills #Kheragarh #DroneMapping #MiningMafia #DmArvindBangari #Pipraitha #Kulhada #Basooni #SubahSamachar