Azamgarh News: पूरा होने की कगार पर पहुंचा ड्रोन सर्वे का कार्य
आजमगढ़। गांवों में लोगों की आबादी के विवाद को सुलझाने और लोगों को उनके घर का मालिकाना हक देने के लिए सरकार ने ड्रोन सर्वे कराकर उन्हें घरौंदी देने का निर्णय लिया। इसके तहत जिले के लगभग सभी गांवों में ड्रोन सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। जल्द ही आपत्तियां लेकर उनका निवारण कर सभी लोगों को घरौंदी वितरित करने का कार्य किया जाएगा।गांवों में अक्सर आबादी की भूमि को लेकर विवाद होते रहते हैं। कभी रास्ते को लेकर विवाद तो कभी नाली को लेकर विवाद। इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन का मालिक होने के बाद भी बैंक में उसे गिरवी आदि रखकर लोन आदि भी नहीं ले सकता। जिसे देखते हुए सरकार की ओर से आबादी की भूमि का ड्रोन सर्वे कराकर उसके मालिकों को घरौंदी देने का निर्णय लिया गया। इसके तहत जनपद में शुरू हुआ ड्रोन सर्वे का कार्य लगभग पूरा होने की कगार पर पहुंच चुका है। जनपद में कुल 4127 गांवों में ड्रोन सर्वे कराकर घरौंदी दिए जाने का कार्य होना है। इसके तहत जनपद में अब तक 3536 गांवों में ड्रोन सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। जबकि 591 गांव ऐसे हैं, जिनमें ड्रोन सर्वें का कार्य नहीं हो सका है। जिले को कुल 2691 लोगों के घरौंदी या मानचित्र सर्वे आफ इंडिया द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। जिसमें से 155 मानचित्र में गड़बड़ी पाई गई है। इसमें सुधार के लिए सर्वे आफ इंडिया को भेजा गया है। 00000000जिले में ड्रोन सर्वे का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। सर्वे आफ इंडिया से मानचित्र उपलब्ध होने के बाद उस पर आपत्तियां ली जाएंगी। फिर उनका निवारण कर घरौंदी का वितरण किया जाएगा। - जेपी सिंह, सीआरओ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:45 IST
Azamgarh News: पूरा होने की कगार पर पहुंचा ड्रोन सर्वे का कार्य #AzamgarhNews #DroneSurveyWorkOnTheVergeOfCompletion #SubahSamachar