NCERT: पाठ्यपुस्तकों से ब्रिटिश शासकों की लॉर्ड उपाधि हटाने की जरूरत, राज्यसभा में भाजपा सांसद ने उठाई मांग
Textbooks NCERT: भाजपा नेता सुजीत कुमार ने शुक्रवार को सरकार से कहा कि स्कूल की किताबों, एनसीईआरटी की किताबों, सरकारी दस्तावेजों और आधिकारिक वेबसाइटों में ब्रिटिश वायसराय और गवर्नर जनरलों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 'लॉर्ड' की उपाधि हटा दी जाए। उन्होंने बताया कि यह प्रथा आजादी के 75 साल बाद भी "औपनिवेशिक सोच" को बनाए रखती है। राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए, कुमार ने शैक्षिक और आधिकारिक सामग्री में इस शीर्षक के व्यापक उपयोग पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "मैंने इन सभी वेबसाइटों, दस्तावेजों और स्कूली पाठ्यपुस्तकों की आकस्मिक जांच की, और मुझे यही मिला।"
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 16:48 IST
NCERT: पाठ्यपुस्तकों से ब्रिटिश शासकों की लॉर्ड उपाधि हटाने की जरूरत, राज्यसभा में भाजपा सांसद ने उठाई मांग #Education #National #Ncert #SubahSamachar
